राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं प्रारंभ

दुबहर, बलिया. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा आज 21 फरवरी 2023 दिन मंगलवार को परीक्षाएं जनपद के सभी केंद्रों पर प्रारंभ हुई शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय केंद्र पर शुगर की परीक्षा 10:00 बजे तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 2:00 प्रारंभ हुई सुबह की परीक्षा में स्नातक स्तर की तथा सायंकाल की परीक्षा में स्नातकोत्तर अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान यांत्रिकी तथा सामान्य भौतिकी, वाणिज्य में उद्यमिता एवं लघु उद्योग प्रबंधन की परीक्षा सायंकाल 5:00 बजे शांतिपूर्वक संपन्न हुई.

प्राचार्य राजेश्वर कुमार ने परीक्षा का निरीक्षण किया तथा शांतिपूर्ण परीक्षा पर संतोष व्यक्त किया. केंद्र व्यवस्थापक डॉ. शिवेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि दोनों पालियों में परीक्षा 31 मार्च तक चलेगी. उन्होंने केंद्र पर पंजीकृत परीक्षार्थियों से एडमिट कार्ड प्राप्त कर लेने का अनुरोध किया है. मनीष पाठक ने कहा है कि बिना एडमिट कार्ड के किसी को परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा.