जीपीएफ पासबुक पूर्ण करने के दिये निर्देश

जिले में लम्बित 46.73 करोड़ के सम्बंध में आहरण वितरण अधिकारियों के साथ हुई बैठक

बलिया. जनपद के समस्त आहरण वितरण अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को कोषागार सभागार में महालेखाकार कार्यालय प्रयागराज के निरीक्षण अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें लेखा की रख-रखाव, सामान्य भविष्य निधि सम्बन्धी विसंगतियों एवं जनपद में लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में आहरण वितरण अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी गयी.

साथ ही राजस्व, पूंजीगत, ऋण के चालान, वित्तीय हस्तपुस्तिका, खण्ड- 5भाग-2, प्रपत्र 45ए को पूर्ण वर्गीकरण भरा जाय. जनपद में लम्बित 46.73 करोड़ के सहायता अनुदानों के सापेक्ष उपयोगिता प्रमाण पत्र महालेखाकार को प्रेषित नहीं किया गया है जिनका उपयोगिता प्रमाण पत्र लम्बित है. सभी आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देश दिये कि सामान्य भविष्य निधि पासबुक पूर्ण किया जाय. साथ ही आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा प्रकट किये गए समस्याओं का भी निराकरण किया गया.

बैठक में सहायक लेखाधिकारी पंकज कुमार, दिपांशु सक्सेना, सहायक पर्यवेक्षक मक्खन लाल एवं समस्त आहरण वितरण अधिकारीगण उपस्थित रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट