लोक कल्याणार्थ हनुमत मंदिर में वार्षिकोत्सव के मौके पर भंडारे के साथ हुआ हरि कीर्तन का समापन

दुबहर, बलिया. क्षेत्र के नगवा,अखार ढाला स्थित हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोक कल्याणार्थ कराए गए अखंड हरिकीर्तन का समापन शुक्रवार की शाम भंडारे के साथ संपन्न हुआ.

हरिनाम संकीर्तन में क्षेत्र के कलाकारों ने भिन्न-भिन्न धुनों पर कीर्तन कर लोगों को खूब आनंदित किया. इस दौरान कीर्तन गायक हरेराम पाठक व्यास ने भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण व महावीर की आरती कर क्षेत्र के मंगलमय की कामना की. पं० निकेश पांडेय ने वीरेंद्रनाथ पाठक एवं अशोक गुप्ता के हाथों वैदिक मंत्रोचार के बीच विधिवत हनुमान जी की पूजा करा भंडारे में क्षेत्र के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर उमेंद्र नाथ पाठक, बच्चन जी प्रसाद, जवाहर प्रसाद, वीरेंद्रनाथ चौबे, केके पाठक, सूर्यप्रताप यादव, स्वामीनाथ सिंह, लालमणि सिंह, डॉ० सुरेशचंद्र प्रसाद, संजय जायसवाल, भृगुनाथ साहनी, परशुराम श्रीवास्तव एवं पूर्व प्रधान व गायक अशोक कुमार आदि मौजूद रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट