जांच व इंटरव्यू के बाद रोजगार मेला में 250 युवाओं का चयन

विधायक केतकी सिंह ने बांटा नियुक्ति पत्र
बांसडीह , बलिया. ब्लाक बांसडीह के डवाकरा हाल में शनिवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया. विधायक केतकी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर उद्घाटन किया. मेला में शामिल तीन कम्पनियों ने सैकड़ों युवक व युवतियों का नौकरी के लिए चयन किया.

रोजगार मेला को सम्बोधित करते हुए विधायक केतकी सिंह ने कहा कि भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार युवाओं को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से रोजगार दे रहीं हैं. प्रदेश सरकार विभिन्न आयोग का गठन कर नौकरी दे रहीं हैं. उन्होंने रोजगार मेला में नौकरी के लिए चयनित होने वाले युवाओं से ईमानदारी व कर्मठता से कार्य करने को कहा.

रोजगार मेला में एलएण्डटी अहमदाबाद, गीगाक्राप्स बड़ोदरा, व ग्रुप 4 सिक्योरिटी गाजियाबाद ने 317 रजिस्ट्रेशन में शरीर की नापजोख, प्रमाण पत्र की जांच व इंटरव्यू के बाद 250 युवाओं का चयन किया. विधायक केतकी सिंह ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया. इस मौके पर जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष प्रसाद, , बीडीओ दिनेश मौर्य, राकेश कान्त, शांत स्वरूप सिंह,अरूण यादव,परमानन्द यादव, रमेश कान्त, अमित सिंह, नीरज पांडे, पुष्पेन्द्र पाण्डेय, अशोक यादव, मुकेश सिंह, सोनू यादव, नीशू सिंह आदि थे.
बांसडीह से रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट