बैरिया, बलिया. अतिरिक्त निरीक्षक अपराध राजीव कुमार व उनकी टीम ने शुक्रवार को तहसील मोड़ के समीप से एक व्यक्ति को उसके पास से 22 अवैध स्मैक व कट्टा कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
एसएचओ के बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि थाना बैरिया के अतिरिक्त निरीक्षक अपराध राजीव कुमार व उनके हमराहियों ने तहसील के समीप से छोटू यादव पुत्र स्व. बीरेंद्र यादव निवासी चम्पासती बैरिया को गिरफ्तार कर जमा तलाशी में उसके पास से 3.30ग्राम अवैध स्मैक व कट्टा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार छोटू के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय चालान भेज दिया।
(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)