बड़ेलाल यादव ने दिया ईमानदारी का परिचय

मनियर, बलिया. समाज में अच्छे बुरे दोनों लोग हैं। बूरे वे लोग हैं जो पराया धन को अपना धन समझते हैं। वह कैसे अपने पास चला आये उसकी उक्ति खोजते हैं और अच्छे वे लोग हैं जो पराये धन को पराया ही समझते हैं भले वह उनके पास चल कर आ जाए।

अच्छे लोगों के हाथ में अगर नगदी भी चला जाय तो वे लोग उस सामान को जिसका है उसके यहां पहुंचा देते हैं।

 

ऐसे ही ईमानदारी का परिचय दिया है मित्र सहायता परिवार के अध्यक्ष बड़े लाल यादव ने। वह अपने मित्र श्याम बहादुर यादव के साथ एक दूसरे मित्र से मिलने जा रहे थे कि रास्ते में एक पर्स मिला जिसमें तीन हजार नगदी के साथ झारखंड कोइलरी का आई कार्ड था। झारखंड का पता लिखा था। साथ में वोटर आईडी कार्ड था जिस पर विजय कुमार राजभर पुत्र राम लखन राजभर पता बालूपुर लिखा था। बड़े लाल यादव ने जाकर पर्स नगदी व कागजात सहित वापस किया। जिसकी प्रशंसा विजय कुमार राजभर ने की।
(मनियर संवादाता वीरेंद्र सिंह की खास रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE