देश की एकता और अखंडता कायम रखने में लौहपुरुष का अविस्मरणीय योगदान – सुरेंद्र सिंह

सहतवार, बलिया. राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती अजय सिंह के तत्वावधान में श्री बाबा महात्पालेश्वर मन्दिर धर्मशाला परिसर में हर्षोल्लास मनाई गयी। जिसके बतौर मुख्यातिथि सुरेन्द्र सिंह निकाय चुनाव प्रभारी ने सरदार पटेल के तैल चित्र पर पुष्प अर्चन एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की आजादी में एवं देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण बनाए रखने के लिए अविस्मरणीय योगदान दिया उनकी कुर्बानी हमें सदा याद रखनी चाहिए। उनके सपनों को साकार करने के लिए हमें अपने देश की एकता अखंडता को बनाए रखना होगा। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव होने वाला है जिसमें हम सबके समाजसेवी अजय सिंह प्रत्याशी है। हम सब मिलकर चुनाव को सहीं राह में मार्ग दर्शन आप सभी कार्यकर्ता एक साथ मिलकर नया इतिहास रचने का कार्य करेंगे।

 

इस मौके पर भाजपा के दिनेश तिवारी, विधाशंकर प्रसाद , ओमकार पांडेय , नित्यानंद पान्डेय सभासद दिलीप गुप्ता दिलीप , सन्तोष सिंह, सुनिल सिंह ,बालदेव राजभर, अजीत वर्मा, सोम नाथ राज भर , लालजी, शिवजी राम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
(सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)