आजमगढ़ मंडल के उपाध्यक्ष और बलिया के प्रभारी बने रविंद्र पाल मुखिया

दुबहर, बलिया. जनपद तथा पूरे क्षेत्र में सामाजिक सेवा के बल पर अपनी अलग पहचान बनाने वाले शिवपुर दीयर नई बस्ती ब्यासी निवासी रविन्द्र पाल मुखिया को समाज में दबे- कुचले पिछड़े लोगों के जीवन स्तर को सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था “शेफर्डस इंडिया इंटरनेशनल” का जिला प्रभारी एवं आजमगढ़ मंडल का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसकी जानकारी संस्था के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र बहादुर पाल ने पत्र जारी करके दी।

 

उन्होंने आशा प्रकट की कि रविंद्र पाल मुखिया संगठन के संविधान का पालन करते हुए समाज सेवा व संगठन के हित में पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। वहीं रविंद्र पाल मुखिया के जनपद बलिया का जिला प्रभारी व आजमगढ़ मंडल का जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर जनपद के ओमशंकर पाल, अमित पाल, गौतम पाल, राकेश पाल, संतोष यादव, अजय पाल, टुनटुन यादव, नागेंद्र पाल, नितेश पाठक, मनोज गिरी, ओमप्रकाश पटेल, दयाशंकर साहनी, भोला शर्मा, देवेंद्र पाल आदि ने बधाई दी है।

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’