गड़हा विकास मंच के बैनर तले होगा कलाकारों का जमावड़ा, अखिल भारतीय भोजपुरी विकास सेवा संस्थान करेगा आयोजन

अखिल भारतीय भोजपुरी विकास सेवा संस्थान करेगा आयोजन
नरही, बलिया. अखिल भारतीय भोजपुरी विकास सेवा संस्थान से संबद्ध गड़हा विकास मंच द्वारा 5 नवंबर को आयोजित होने वाले हरिशंकर राय स्मृति विशाल गड़हा महोत्सव के पोस्टर का अनावरण मंच के भरौली स्थित कार्यालय पर किया गया। पोस्टर का अनावरण आज दोपहर 12 बजे अभिनेता गायक गोपाल राय के द्वारा किया गया।

 

इस दौरान गड़हा विकास मंच के अध्यक्ष चन्द्र मणि राय ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम 5 नवंबर को शाम 5 बजे से होंगे जिसमें मुख्य रूप से रविकिशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ,भरत शर्मा व्यास, गोलू राजा,मोहन राठौर, आलोक कुमार, प्रवेश लाल यादव,मनोहर सिंह,प्रणव सिंह कान्हा, अमित रंजन, विजय चौहान जहां अपना जलवा बिखेरेंगे वहीं गायिकाओं में शिल्पी राज,आर्य नन्दिनी,अलका सिंह पहाड़ियां, अनुपमा यादव, राधा श्रीवास्तव, डिम्पल सिंह व अनुभा राय अपना हुनर दिखाएंगी।

 

अभिनेत्री आम्रपाली दूबे, नीलम गिरी, रीतू सिंह व डिंपल सिंह भी मंच पर अपना रंग दिखाएंगी।
इस अवसर पर बृजेन्द्र राय, चन्द्रमणि राय, रमेश यादव, सुशील राय, रियाजुद्दीन राजू, हरे राम राय, कुन्दन राय, कृष्णा पांडेय, कार्तिक राय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
(विशंभर प्रसाद की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’