खाद्य सुरक्षा अधिकारी पद पर तैनात पूनम यादव बनी जिला गन्ना अधिकारी

बेल्थरारोड, बलिया. प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं हुआ करती। जीवन में कुछ अच्छा कर बनने की लगन है तो एक न एक दिन सफलता हाथ लग ही जाती है। जिसे मिलने के बाद मन के अन्दर अपार खुशियां पैदा होने लगती हैं। ऐसा ही एक उदाहरण स्थानीय नगर पंचायत बेल्थरारोड में वार्ड नं. 3 की निवासिनी पूनम यादव पुत्री आर.के. यादव ने अपर पीसीएस 2021 बैच की परीक्षा पास कर जिला गन्ना अधिकारी पद के लिए अपना स्थान निश्चित कर लिया है।

 

इस सफलता को पाकर पूनम ने अपने माता पिता, गुरुजन के साथ अपने क्षेत्र व जनपद का नाम रौशन करने का काम किया है। इस सफलता पर घर परिवार में जश्न का माहौल कायम हो चुका है। इस सफलता का श्रेय पूनम यादव ने अपने पिता आर.के. यादव, माता श्रीमती राधिका देवी के अलावे अपने पति मोहित यादव सास श्रीमती आभा यादव व ससुर आर. सी. यादव को दिया है।

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इससे पूर्व वर्ष 2016 में अपर पीसीएस की परीक्षा पास कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी पद पर वर्तमान समय में लखनऊ में तैनात हैं।

पूनम यादव की माने तो उन्होने केन्द्रीय विद्यालय सारनी (मप्र) में 10वीं तथा 12वीं की शिक्षा प्राप्त की है। जवाहर लाल नेहरु विश्व विद्यालय जबलपुर से बीएससी तथा एमएससी एजी की शिक्षा, राहुरी, पूणे (महाराष्ट्र) से प्राप्त की है।

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE