

रेवती, बलिया. स्थानीय नगर के बाजार स्थित थाना से लगे पोखरा में दीपावली के एक रात पहले आतिशबाजी के कारण आग लग गई। पोखरा में उगे जलीय सरपत तथा तथा निरन्तर फेंके जा रहे कूड़ा कर्कट में आग लग गई।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह,एसआई धर्मेन्द्र दत्त,मो.अबुशाद अहमद मय फोर्स मौके पर पहुंच गये। आग के बढ़ते जाने के बाद में फायर ब्रिगेड के दस्ता के द्वारा मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया गया।
बाजार के पोखरा के किनारे रविवार की देर शाम आतीश बाजी हो रही थी। इस आतीशबाजी में कुछ जलते हुए पटाखे पोखरे के उगे खर पतवारों के सघन झाड़ियों में जाकर गिराते रहे। पटाखों के सुलगने के चलते खरपतवारों के झुरमुटों से थोड़ी ही देर में धूधू कर आग की लपटें निकलने लगीं। आग धीरे धीरे पोखरे के किनारे बढ़ने को देख किनारे पर स्थित दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई।

इस बीच किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दिया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड का दस्ता मौके पर पहुंच गया। काफी मशक्कत के बाद दस्ता के द्वारा आग पर काबू पाया जा सका।
(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’की रिपोर्ट)