रसड़ा के प्रवीण कुमार सिंह ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर किया बलिया जिले का नाम रोशन

रसड़ा, बलिया. क्षेत्र के रोहना गांव निवासी प्रवीण कुमार सिंह पुत्र अजीत सिंह ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2021 के शानदार सफलता अर्जित करते हुए राज्य शिक्षा सेवा में प्रिंसिपल के पद (बीएसए-एडीआईओएस-जीआईसी) में चयनित होकर रसड़ा का मान बढ़ाया है।

 

अमर शहीद भगत सिंह इंटर कालेज रसड़ा से इंटर की शिक्षा ग्रहण करने वाले प्रवीण कुमार सिंह ने यह सफलता अपने चौथे प्रयास में हासिल की है। उन्होंने अपनी सफलता को श्रेय निरंतर संघर्ष साथ-साथ माता शीला सिंह, पिता अजीत सिंह सहित अन्य परिजनों के अलावा अपने साथी प्रवक्ता अमित कुमार सिंह सहित आशुतोष सिंह, शिव दत्त वर्मा, अभिषेक सिंह को दी है। बातचीत में उन्होंने कहा कि कभी बिखरा कभी टूटा कभी मैं चोट खाया हूं, समय के हर थपेड़े का मैं उत्तर खोज लाया हूं, अधूरी- सी कहानी को मुकम्मल करने की ज़िद में खड़ा फिर हो गया हूं और अब मैं लौट आया हूं।

(रसड़ा संवाददाता से संतोष सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’