टूट कर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत

बैरिया, बलिया. सुरेमनपुर दियराचंल के वशिष्ट  नगर निवासी अजय यादव 45 वर्ष पुत्र बरमेश्वर चौधरी की गुरुवार को जमीन पर टूट कर गिरे बिजली के तार के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। रेवती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

 

उल्लेखनीय है कि अजय यादव पूर्व प्रधान बरमेश्वर चौधरी के पुत्र हैं, और व्यवसाय के सिलसिले में घर बना कर मधुबनी में रहते थे। मधुबनी से ही अपना खेत घूमने के लिए वशिष्ट नगर गए हुए थे। जहां प्राथमिक पाठशाला वशिष्ठ नगर नंबर दो के निकट बिजली का तार टूट कर जमीन पर गिरा हुआ था। जिसके चपेट में अजय यादव आ गए और मौके पर ही मौत हो गई।हालांकि ग्रामीणों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उक्त दुर्घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। अजय यादव के पत्नी के अलावा दो पुत्र और एक पुत्री है। उनका भरण पोषण अजय यादव के जिम्मे में ही था।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही दियराचंल में बिजली आपूर्ति बहाल की गई थी। इससे पहले सरयू नदी में बाढ़ आने के कारण एक सप्ताह से विद्युत तार काट दिया गया था।

(बैरिया संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’