सहतवार, बलिया. शुक्रवार कि रात्रि में टीएस बंधा से रेगहा रामपुर नंबरी गांव में जाने वाला सम्पर्क मार्ग सरयू नदी के कटान से टूटने से आवागमन बाधित हो गया है। जिससे दो गांवों के लगभग चार हजार लोग प्रभावित हुए हैं। सूचना पर सुबह ही पहुंचे बांसडीह सीओ व तहसीलदार ने जायजा लिया। वहां के लोगों का कहना है कि इसके बारे में दो दिनों से अधिकारियों से कहा जा रहा था। अधिकारी अगर थोड़ा भी सतर्कता दिखाते तो आज यह सम्पर्क मार्ग नहीं टूटता। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके कारण यह सम्पर्क मार्ग टूट गया।
पिछले कई दिनों से सरयू नदी का पानी खतरे के निशान काफी नीचे था। बुधवार से अचानक पानी का बढ़ाव शुरू हो गया। देखते ही देखते शुक्रवार तक सरयू का पानी रामपुर नंबरी,रेगहा,सुअरहा, चितविसांव पुरानी बस्ती,कोलकला बिन्द बस्ती आदि गाँवो को पूरा चपेट में ले लिया।
शनिवार के सुबह चांदपुर में गेज 59- 31 था। अचानक आयी सरयू नदी के पानी से लोगों में अफरा तफरी मच गया। कुछ लोग टीएस बन्धा पर पशुओं को सुरक्षित पहुंचाने लगे।
वहां के निवासी मनोज उपाध्याय , भानुप्रताप यादव, सुभाष बिन्द , जयराम बिन्द आदि लोगों का कहना है कि अभी तक प्रशासन के तरफ से लोगों के आने-जाने के लिए नाव की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। पशुओं का चारा लाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
(सहतवार से श्रीकांत शर्मा की रिपोर्ट)