बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग द्वारा कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय के मार्गदर्शन में श्री हजारी प्रसाद द्विवेदी अकादमिक भवन के प्रांगण में गांधी जयंती के अवसर पर श्रमदान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में कुलपति द्वारा प्रांगण के उपवन की साफ सफाई की गई तथा वृक्षरोपण किया, जिसमें विश्वविद्यालय के समस्त विभागों के अध्यापक एवं विद्यार्थियों की भागदारी रही.
इस अवसर पर समाज कार्य की विभागध्यक्ष डॉ पुष्पा मिश्रा ने विद्यार्थियों को गांधी जी श्रमदान के महत्व को बताते हुए कहा कि महात्मा गाँधी अपना काम अपने हाथ से करने पर बल देते थे. उनका कहना था कि , “जब तक हम अपने हाथों में झाड़ू नहीं उठाएंगे , तब तक हम अपने कस्बों और शहरों को साफ नहीं कर सकते.”
कार्यक्रम में डॉ पुष्पा मिश्रा, डॉ प्रियंका पाण्डेय, डॉ अजय कुमार चौबे एवं अन्य उपस्थित रहे.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)