फंदे से लटका मिला महिला का शव, एक साल पहले हुई थी शादी

बांसडीह,बलिया. कोतवाली क्षेत्र के दादर गांव के अब्दुल्लापुर निवासी 20 वर्षीय पूनम देवी का शुक्रवार को फंदे से लटकता शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि टुन्नू गोड़ की पत्नी पूनम का परिवार में विवाद चल रहा था. घर के सदस्य जब खेतों में काम करने गये थे इस दौरान ही घर में ही पूनम फंदे पर लटकी हुई थी. घर पंहुचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पंहुचे पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी ,कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने पूनम का शव फंदे से उतरवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया. मनियर थाना क्षेत्र के अजनेरा गांव निवासी हरिशंकर गोंड की पुत्री पूनम की शादी एक साल पहले ही टुन्नू के साथ हुयी थी. पुलिस मामले की जांच कर रहीं हैं.

(रिपोर्ट- रवि शंकर पाण्डेय)

 

 

अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बलिया. जिले के दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत सवरूबांध में एक अधेड़ ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषेले पदार्थ के सेवन से उपचार के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त कस्बा निवासी शकील अहमद 50वर्ष पुत्र करमुल्ला समूह के तगादे से तंग आकर शुक्रवार की सुबह विषाक्त पदार्थ का सेवन कर अचेत हो गये. आनन फानन में परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां कुछ ही देर बाद उपचार के मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

(रिपोर्ट-केके पाठक)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’