
रेवती, बलिया. स्थानीय क्षेत्र दियारांचल में बह रही सरयू नदी की मचलती लहरें विगत दिनों घट बढ़ दर्ज कराते हुए अब खतरा बिन्दु पार कर बह रही है.
नदी के इस बढ़ाव के चलते दियारांचल के वाशिंदों में दहशत बढ़ने लगी है. बुधवार की सुबह नदी चांदपुर गेज पर खतरा बिन्दु 58 मीटर को पार कर 21 सेंटीमीटर का बढ़ाव दर्ज कराते हुए 58.21 मीटर पर बह रही थी. नदी दतहां चट्टी के पश्चिम व्यापक रूप से फैली हुई है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
चट्टी के उत्तर नदी के पेटा में ऊपर की ओर उभरी हुई जमीन से टकरा कर नदी का एक भाग बिहार की ओर प्रवाहित है तथा दूसरा भाग सीधे टीएस बन्धा पर टकरा कर बहते हुए निकल रही है.
नदी के प्रवाह में गति के चलते तटवर्ती गांव के लोगों में भय व्याप्त है. नदी की तीव्र धारा कृषि योग्य भूमि को भी अपने पेटे में लेती जा रही है. नदी की धारा फसलों को भी अपना निशाना बना रही है. जिसकी वजह से पशुपालकों की चिंता बढ़ती जा रही है.
(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’की रिपोर्ट)