
बैरिया, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदेवा स्थित प्राथमिक स्कूल का मध्याह्न भोजन बनाने के लिए विद्यालय में रखे गए बर्तन, सिलेंडर व एक गैस चुल्हा पर बीती रात हाथ साफ कर दिया.
विद्यालय के प्रधानाध्यापिका पूनम गुप्ता के तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज स्कूल पर पहुंचकर आवश्यक छानबीन की. स्कूल पर तैनात एक अध्यापक ने बताया कि घटना चार रोज पहले की है पुलिस ने काफी जद्दोजहद के उपरांत बुधवार को मामला दर्ज किया है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
बैरिया. एससी एसटी व पास्को एक्ट का नामजद फरार आरोपी को चौकी प्रभारी सुनील सिंह व उनकी टीम ने सुरेमनपुर के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेज दिया.चौकी प्रभारी ने बताया कि नामजद अभियुक्त तूफानी यादव पुत्र राजकुमार यादव वांछित मुकदमा में फरार चल रहा था जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारीक द्वारा की जा रही थी. अभियुक्त रेलवे स्टेशन के समीप काली मंदिर के पास से कही भागने के फिराक में था इसी बीच मुखवीर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया.
(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)