बैरिया, बलिया. उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित महर्षि वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम जुबली संस्कृत पाठशाला में जनपद स्तरीय संम्भाषण, श्लोकान्तक्षरी , संस्कृत गीतम प्रतियोगिता आज दिनांक 14 सितंबर,2022 को सुसम्पन्न हुई. जिसमें जनपद के माध्यमिक विद्यालय, संस्कृत माध्यमिक विद्यालय महाविद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग किया.
मुख्य अतिथि श्री बापू नंदन मिश्र और विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि राकेश पाण्डेय रहे, संभाषण प्रतियोगिता में द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय से सूर्य प्रकाश यादव प्रथम, सर्वजीत दूबे द्वितीय, मुकेश सिंह तृतीय स्थान,श्लोकान्तक्षरी प्रतियोगिता में द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से विक्रांत गोंड प्रथम,गुलाबदेवी बालिका इंटर कालेज से नीशू तिवारी द्वितीय, और द्वाबा संस्कृत विद्यालय से सिद्धांत कुमार तृतीय स्थान, गीत प्रतियोगिता में द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से शम्मी सिंह प्रथम और राजनंदनी सिंह तृतीय जे एम इंटर कालेज से प्रिया वर्मा द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
(बैरिया संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)