

सिकंदरपुर, बलिया. आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा व चेल्लुम के मद्देनजर बुधवार को थाना प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई.
बैठक को सम्बोधित करते हुए एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि यह त्योहार सभी लोगो को मिलजुलकर मनाना चाहिए, जिससे कि गंगा जमुनी तहजीब कायम रहे. कहा कि त्यौहार में किसी भी प्रकार से अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है जो अराजकता फैलाते हैं. उन्होंने लोगों से शांति पूर्वक सभी त्योहार मिलजुलकर मनाने की अपील किया.

बैठक में सीओ भूषण वर्मा, निरीक्षक योगेश यादव, चौकी इंचार्ज मुरारी मिश्र, खुर्शीद आलम, नजरुल बारी, हाफिज इलियास, नादिर अली, जितेश वर्मा, फैजी अंसारी, इश्तियाक अहमद आदि मौजूद रहे.
(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)