–डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल एजुकेशनल एंड रूरल डेवलपमेंट सोसायटी जनपद मऊ द्वारा किया जा रहा निशुल्क चश्मों का वितरण
बेल्थरारोड, बलिया. भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से बचाव के लिए चालकों की आंख की रोशनी कम होना कारण माना है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने ट्रक चालकों के नेत्र परीक्षण के बाद उन्हें निःशुल्क चश्मा प्रदान किए जाने का स्कीम चलाई है.
डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल एजुकेशनल एंड रूरल डेवलपमेंट सोसायटी जनपद मऊ की ओर से संजीव कुमार द्वारा 500 ट्रक चालकों को नेत्र जांच कर उन्हें निशुल्क चश्मा वितरित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
पांच हो के सापेक्ष अभी तक 3 दिनों में सचल वाहन से लगभग 100 से ऊपर ट्रक चालकों को चश्मा वितरित किया जा चुका है.
सोसाइटी के अनुरोध पत्र पर जिला अधिकारी बलिया सौम्या अग्रवाल के आदेश का अनुपालन करते हुए सीएमओ बलिया डा. जयंत कुमार द्वारा रसड़ा एन. एच. 128 बी पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र- सराय भारती से अजय प्रताप भारती तथा फेफना एन एच 31 पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतसड़ से महेंद्रनाथ भारती और सचल दल जिला चिकित्सालय बलिया से विमल कुमार गुप्ता की ड्यूटी लगाई गई है. संस्था की ओर से सोनी सिंह, विनोद कुमार, रामजी राव एवं सुधीर कुमार सक्रिय दिखे.
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)