राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह की मौजूदगी में किसान पीजी कॉलेज के अवकाश प्राप्त शिक्षकों को किया गया सम्मानित

बलिया। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को बलिया के रकसा स्थित किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण किया.

 

तत्पश्चात पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की फोटो पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.

परिवहन राज्यमंत्री दया शंकर सिंह पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की फोटो पर माल्यार्पण करते हुए

 

किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जनपदीय अवकाश प्राप्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें मंत्री दयाशंकर सिंह मुख्य अतिथि थे.

 

मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस महाविद्यालय का शिक्षण एवं अनुशासन प्रशंसनीय है. यहां के छात्र अनुशासित रहते हुए पठन-पाठन का कार्य करते हैं.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’