![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
दुबहर, बलिया. विकासखंड बेलहरी के ब्लाक प्रमुख शशांक शेखर तिवारी के चाचा व सपा के वरिष्ठ नेता मृत्युंजय तिवारी के बड़े भाई धनंजय तिवारी उर्फ धन्नू तिवारी (50) का निधन इलाज के दौरान सोमवार को दिल्ली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हो गया.
वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. इनकी मृत्यु की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.
उनका अंतिम संस्कार पचरुखिया स्थित गंगा घाट पर मंगलवार को कर दिया गया. मुखाग्नि उनके पुत्र उत्कृष्ट तिवारी ने दिया. इस मौके पर गंगा घाट पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.
इनके निधन पर मंगल पांडे विचार सेवा समिति के अध्यक्ष केके पाठक, नितेश पाठक, पूर्व प्रधान नफीस अख्तर, रविंद्र पाल मुखिया, राहुल सिंह, गोलू दुबे, धन्नू पांडे, रामदेव यादव, आजाद भोला पांडे, विजयशंकर यादव, गोविंद यादव आदि लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया है.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)