
रसड़ा, बलिया. क्षेत्र के बस्ती गांव स्थित श्रीनिवास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को आयोजित स्वागत समारोह में विधायक उमाशंकर सिंह को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया.
विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुति कर खूब सुर्खियां बटोरी. बतौर मुख्य अतिथि विधायक उमाशंकर सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित एवम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
विधायक श्री सिंह ने कहा कि मेरे द्वारा क्षेत्र की जनता का सेवा करना ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है. जिसे मैं किसी भी हालत में छोड़ने वाला नही हूं. कहा कि वक्त और हालात बदलते रहते है इसलिये हमे भी अपनी सोच के दायरे को ऊपर उठाना होगा.
उन्होंने विद्यालय के बच्चों के लिये शुद्ध पेयजल हेतु एक आरओ प्लांट लगाने की घोषणा की. इस मौके पर विद्यालय की बच्चियों के साथ व्योवृद्ध समाजसेवी वंशगोपाल सिंह ने स्वागत गीत प्रस्तुति कर खूब वाह वाही लूटी.
स्वागत करने वालो में ब्लाक प्रमुख प्रभाकर राव, सतीश सिंह, सर्वजीत सिंह, नथुनी सिंह, प्रधान सुरेश राम, सत्यनारायण यादव, मुन्नन सिंह, रणधीर सिंह, हरेराम यादव, मनोज पांडेय, छविनाथ पांडेय, कमला सिंह, अभय यादव, सुनील पांडेय आदि रहे. अध्यक्षता कार्यक्रम के संयोजक श्रीनिवास सिंह एवम संचालन जनार्दन यादव ने किया.
(रसड़ा संवाददाता संतोष सिंह की रिपोर्ट)