बैरिया: उप जिलाधिकारी ने की अंग्रेजी शराब की दुकानों की जांच, मिली गड़बड़ी

बैरिया, बलिया. जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर आबकारी टीम के साथ अंग्रेजी शराब की दुकानों की जांच बुधवार की देर शाम करने पहुंचे.

 

उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र को रानीगंज पुल के निकट अवस्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर स्टाक कम मिलने पर बिफरे. कहा जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है, कार्रवाई होगी.

उप जिलाधिकारी ने बताया कि उपलब्ध 375 एमएल के 2639 अध्धा मौजूद होना चाहिए था. जबकि 2467 बोतल अध्धा स्टाक मे पाया गया. यानि की 172 बोतल अध्धा का अंतर पाया गया है.

 

इस संबंध में उचित कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है.अन्य दुकानों पर भी कई तरह के अनियमितता मिली है. जिसके संदर्भ में जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है. जब उप जिलाधिकारी से पूछा गया कि बड़े पैमाने पर इन्हीं शराब की दुकानों से शराब बिहार को भेजी जा रही है. तो उन्होंने कहा कि इसकी भी जांच शीघ्र कराऊंगा. उप जिलाधिकारी के साथ क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार मिश्र, एसएचओ धर्मवीर सिंह, आबकारी निरीक्षक निर्मल कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.

(बैरिया संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)