


रेवती, बलिय. स्थानीय नगर के वार्ड नं 6 में बीज गोदाम मार्ग पर स्थित एक विद्यालय में लगे दो टुल्लू पम्पों पर बीते सोमवार की रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. सुबह जब पानी चढ़ाने के लिए गृह स्वामी गये तो मोटरों को गायब देख उनके होश उड़ गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी के बारे मे जानकारी प्राप्त किया तथा मामले के छान बीन में जुट गई.
नगर के बीज गोदाम मार्ग पर मां सरस्वती शिक्षण संस्थान नामक विद्यालय चलता है.

विद्यालय की प्रबन्धक प्रीति वर्मा पत्नी विनोद वर्मा ने स्थानीय थाना में तहरीर के माध्यम से सूचित किया है कि उनके उक्त विद्यालय से सोमवार की रात एक एक हार्सपावर के दो टुल्लू पम्प अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा लिए गए हैं. चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर चोरी के सम्बन्ध में पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
(रेेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’की रिपोर्ट)