बलिया. युवा कल्याण विभाग द्वारा जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 24 अगस्त को बसन्तपुर खेल मैदान कोविड-19 अस्पताल के पास, विकास खण्ड हनुमानगंज में होना था. उक्त कार्यक्रम 24 एवं 25 अगस्त को वीर लोरिक स्पोर्टस स्टेडियम में होना सुनिश्चित हुआ है. खेल प्रतियोगिता विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किये प्रतिभागी ही जनपद स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें. उक्त खेल प्रतियोगिता में 24 अगस्त को एथलेटिक्स बालीबाल, (प्रत्येक टीम में अधिकतम 8 खिलाड़ी), एवं कबड्डी (प्रत्येक टीम में अधिकतम 8 खिलाड़ी), तथा 25 अगस्त को भारोत्तोलन एवं कुश्ती में ग्रामीण पुरूष एवं महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं. यह जानकारी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी रामानुज यादव ने दी है.
“पहले आओ-पहले सोलर पम्प पाओं” का लाभ उठायें
बलिया. प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी०एम०कुसुम) योजनान्तर्गत अनुदान पर सोलर पम्प पाने हेतु विभागीय वेबसाईट- www.upagriculture.com पर 02 जुलाई से लक्ष्य पूरा होने तक जिन किसान भाईयों के द्वारा ऑनलाइन सोलर पम्प की बुकिंग की गयी है और वे प्रतीक्षा सूची में है. प्रतीक्षा सूची से जिनकी बुकिंग कन्फर्म हो गयी है. उन कृषकों को पोर्टल के माध्यम से किसान पंजीकरण में फीड मोबाईल नम्बर पर मैसेज प्राप्त हो गया हो तो उन किसान भाईयों से अपील करते हुए उप कृषि निदेशक इंद्राज ने बताया है कि पोर्टल के माध्यम से टोकन जनरेट कर कृषक अंश की धनराशि को टोकन पर निर्धारित समय सीमा के अन्दर निर्धारित सम्बन्धित बैंक में जमा कर योजना का लाभ प्राप्त करे. इस क्रम में 2एच०पी०सोलर पम्प हेतु कृषक के पास 4इंच की बोरिंग, 3 एवं 5 एच०पी० हेतु 6इंच की बोरिंग, तथा 7.5 एवं 10 एच०पी० हेतु 8इंच की बोरिंग होना अनिवार्य है.
सामाजिक पेंशन, दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन के लाभार्थी अपना आधार प्रमाणीकरण अवश्य कराये
बलिया. एकीकृत सामाजिक पेंशन योजनान्तर्गत दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन लाभ प्राप्त कर रहे समस्त लाभार्थियों वेबसाइट- http://sspy-up.gov.in पर अपने बैंक खाते का आधार सीडिंग कराते हुए स्वयं या सहज जनसेवा केन्द्र के माध्यम से आधार का प्रमाणीकरण अवश्यक करा लें. पेंशन प्राप्त कर रहे जिन लाभार्थियों के आधार अथेंटिकेशन नहीं होंगे, उन्हें भविष्य में दिव्यांग पेंशन प्राप्त करने में असुविधा हो सकती है
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ए.के. गौतम ने बताया है कि यदि लाभार्थी को स्वयं या सहज जनसेवा केन्द्र के माध्यम से आधार का प्रमाणीकरण में किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो ऐसे लाभार्थी अपना आधार कार्ड की छायाप्रति एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति, मोबाइल नं० सहित अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर अपना आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं.
जिले के ऐसे दिव्यांग छात्र/छात्रायें, जो उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं वे कार्यालय में सम्पर्क करें
बलिया. जनपद के समस्त दिव्यांग छात्र/ छात्राओं को सूचित करते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ए.के. गौतम ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के शैक्षणिक पुनर्वास एवं कौशल विकास के उद्देश्य से डॉ० शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी है. इस विश्वविद्यालय में 50 प्रतिशत सीटें दिव्यांगजनों हेतु आरक्षित हैं, तथा आरक्षित सीटों का 50 प्रतिशत सीटें दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित है राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020. राज्य सरकार द्वारा स्वीकार की जा चुकी है तथा दिव्यांगजन अधिनियम, 2018 राज्य में क्रियान्वित किया जा चुका है, जिसमें दिव्यांगजनों के शैक्षणिक पुनर्वास के संदर्भ में विस्तृत प्राविधान किये गये हैं. डॉ० शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय पूर्णतया बाधारहित अवसंरचना के साथ सुगम संसाधनों के माध्यम से शिक्षण-प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. जनपद के ऐसे दिव्यांग छात्र / छात्रायें, जो उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं वे डॉ० शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, मोहानरोड, लखनऊ में अपना प्रवेश ले सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन में किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क किया जा सकता है.
निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए 25 अगस्त तक करे ऑनलाइन आवेदन
बलिया. प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी अनुसूचित जाति/जनजाति के युवक/युवतियों के सामूहिक प्रशिक्षण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में चार माह प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवक/युवतियों के आवेदन पत्र आनलाइन वेबसाइट-www.diupmsme.upsdc.
gov.in पर दिनांक 25 अगस्त तक आमंत्रित किये जा रहे है. प्रशिक्षणा इलेक्ट्रिशियन, सिलाई, प्लम्बरिंग एंव आटो सर्विस ट्रेड में दिया जाना है, आवेदक की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष तक होनी चाहिए. चयनोपरान्त लाभार्थी को 04 माह निःशुल्क प्रशिक्षण तथा मानदेव प्रदान किया जायेगा. विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र में सम्पर्क कर सकते है.
दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण के लिए 31 अगस्त तक जमा करें आवेदन पत्र
बलिया. जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित करते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ए0के0 गौतम ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों को प्राप्त किये जाने हेतु कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विकास भवन में आवेदन-पत्र निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है. इच्छुक पात्र दिव्यांगजन अपने दिव्यांगता प्रदर्शित नवीनतम फोटोग्राफ, दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक का दिव्यांगता प्रमाण पत्र या यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं आय प्रमाण पत्र (गरीबी रेखा से नीचे) मा० सांसद, मा० विधायक, नगर पंचायत अध्यक्ष, ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रदत्त भी मान्य, उम्र की कोई सीमा नहीं है. जिन पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण यथा ट्राई- सायकिल, बैशाखी, अंध छड़ी, हवील चेयर, कान की मशीन, एम0आर0 किट, लेप्रोसी किट कृत्रिम हाथ/पैर आदि की आवश्यकता है, वे किसी भी कार्य दिवस में उपरोक्त प्रपत्रों सहित आवेदन पत्र प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर कार्यालय में यथा शीघ्र अनिवार्य रूप से 31 अगस्त तक जमा करना सुनिश्चित करें.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)