नवागत प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह ने रेवती थाने की कमान संभाली

रेवती, बलिया. नवागत प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह ने रेवती थाने की कमान संभाल लिया है. नवागत प्रभारी निरीक्षक सहतवार से स्थानांतरित होकर रेवती आये हैं. प्रभारी निरीक्षक ने थाने का चार्ज सम्भालते ही मय फोर्स पैदल गश्त के लिए निकल गये.

 

प्रभारी निरीक्षक ने पूरे कस्बे में पैदल गश्त कर भौगोलिक स्थिति को जाना। नवागत प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि लायन आर्डर दुरूस्त रखना प्राथमिकता है. पुलिस जनता के बीच मधुर सम्बन्ध से कार्य किया जायेगा. थाने के कुछ ही दूर पीछे नगर में तथा खरिका ग्राम सभा में बन रहे अवैध कच्ची शराब के बाबत पूछे जाने पर बताया कि अवैध शराब का निर्माण नहीं होने दिया जायेगा.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

कहा कि अवैध शराब के धन्धे में धन्धे में लिप्त लोग अवैध शराब के व्यवसाय से तौबा कर लें. जरूरत पड़ने पर अवैध शराब के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यावाही सुनिश्चित होगी. किसी भी कीमत पर क्षेत्र में अवैध शराब का व्यवसाय नहीं होने दिया जायेगा.

(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE