दुबहर , बलिया। स्थानीय क्षेत्र के बाबा साधु चरण शिक्षण संस्थान नगवा में झंडारोहण किया गया. ध्वजारोहण मुख्य अतिथि मंगल पांडे विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने शान से तिरंगा फहराया.
इस मौके पर बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.
शिक्षण संस्थान के प्रबंधन समिति ने मुख्य अतिथि कृष्ण कांत पाठक के हांथो बच्चों को पुरस्कार वितरित कराया.
कार्यक्रम का संचालन टुन्नु पाठक ने किया तथा उपस्थित लोगों का आभार प्रकट अजीत कुमार पाठक “सोनू” ने किया. मौके पर निशा मिश्रा, वीणा सिंह, प्रियदर्शिनी सिंह, अभिषेक पाठक, धनीष पाठक, पन्ना, बेबी खातून, बल्ली यादव, पंकज प्रसाद गुप्ता, संजीव पाठक, अजय यादव, मनीष पाठक, जेपी गुप्ता, खन्ना सिंह, पल्लवी पाठक आदि लोग मौजूद रहे.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)