
दुबहर, बलिया। भारतवर्ष में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता और देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य को लेकर शुक्रवार के शाम को आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत थाना दुबहर के प्रांगण में थाना अध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा ने तिरंगा फहराया तथा थाना परिसर से वाहन से पुलिस प्रशासन द्वारा रैली निकाली गई.
क्षेत्र के बसरिकापुर, ओझा कछुआ,उदयपुरा, सवरुबंध,नगवा, बेयासी, जनाडी, घोड़हारा, किशनपुर, विसेनीडेरा, धरनीपुर होते हुए पुनः थाना परिसर में समाप्त हुई.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इस प्रकार तिरंगा यात्रा में पुलिस प्रशासन एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल रहे। थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में समस्त एसआई सहित आरक्षी आदि ने तिरंगा यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लिया.
इस मौके पर एस आई जयशंकर राठौर,हनुमान प्रसाद, शिव कुमार पांडे, रामाश्रय, विमलेश पटेल ,सुनील कुमार, मनोज कुमार, राजू, राहुल कुमार, साधना यादव, कुमारी साधना, आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)