बलिया . उत्तराखण्ड के हरिद्वार में 06 से 07 अगस्त के बीच राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में बलिया के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. बलिया पहुंचते ही रेलवे स्टेशन पर सभी खिलाड़ियों सहित पूरी टीम को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनका भव्य स्वागत किया गया.
कोच सुशील उपाध्याय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कैस्टरब्रिज एवं लायन वोल्फ एकेडमी के बच्चे शामिल रहे.
कराटे की प्रशिक्षक अंजली सिंह ने बताया कि सभी बच्चों ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया, इनमें से कुछ बच्चों ने एशियन टीम में भी अपना जगह बना लिया है.
अनुकरन, अंशु, आरव,आदिति एवं हर्षित सिंह को गोल्ड मेडल व भव्या पाण्डेय, मीनाक्षी मिश्रा,अभिनव, अभिराज सिंह, आदविक तिवारी को सिल्वर मेडल एवं निशित भगत, वैदिक वर्मा, यशस्वी सिंह, सृष्टि चोपड़ा, अर्पिता सिंह, अराध्या सिंह, जय प्रकाश को ब्रोन्च मेडल तथा देवांश ओझा, शिवांश राज गुप्ता, अनमोल सिंह को मेडल एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया.
उत्तर प्रदेश में पहला और राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल कर कराटे खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर बलिया का मान बढ़ाया है.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)