एनसीसी बलिया का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

नरहीं, बलिया. 90 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी बलिया का दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन कृष्णा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज नरहीं के प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ.

 

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम होनहार कैडेट अपने मनमोहक कार्यक्रम से सभी का मन मोह लिया.

 

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कैडेटों को सम्मानित भी किया गया. सफल आयोजन के लिए कैम्प कमाण्डेण्ट ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया. कैम्प के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडेटों एवं स्टाफ को प्रोत्साहित किया.

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 93 यूपी बटालियन एनसीसी बलिया के कमांडिंग ऑफिसर प्रशासनिक अधिकारी कर्नल कृष्णा सिंह वधवार सेना मेडल, एम हानु राव, लेफ्टिनेन्ट अनिल चौधरी,मनोज कुमार विद्यालय प्रबंधक रविकांत उपाध्याय सहित 90 बटालियन के सीओ एवं प्रशासनिक अधिकारी चार एनसीसी अधिकारी सहित 25 पीआई स्टाफ व 371 एनसीसी के छात्र छात्राओं के समूह ने भाग लिया.
(नरहीं से विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट)