बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। शनिवार को जिला अस्पताल के इमरेजेंसी में मरीज की मौत छात्र नेताओं ने जमकर बवाल काटा. मालूम हो कि मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी निवासी राजकिशोर पुत्र भृगुनाथ प्रसाद की माता राधिका देवी को शनिवार को भोर तीन बजे के भर्ती करवाया गया है. आरोप है कि डॉक्टर इलाज के दौरान ऐसी दवाइयां लिखीं, जो आसपास कहीं उपलब्ध नहीं थी. राधिका देवी की हालत बिगड़ने पर डाक्टर पर भी लापरवाही का आरोप है. इस बात से क्षुब्ध हो मरीज के परिजनों व छात्र नेताओं ने जमकर बवाल काटा और नारेबाजी की. नतीजतन लगभग तीन घंटे तक इमरजेंसी में अफरातफरी रही. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर सीओ और कोतवाल पहुंचे. बाद में सीएमओ के लिखित आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.