बैरिया: 40 लीटर अप मिश्रित शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार, दो फरार

बैरिया,बलिया. चांददियर पुलिस ने 40 लीटर अप मिश्रित कच्ची शराब के साथ गुरुवार को नई बस्ती नरहरि धाम निवासी विश्वेश्वर राम पुत्र स्वर्गीय काली राम को बड़का बैजू टोला नदी के किनारे से गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके साथी लक्ष्मण पासवा,न चंद्रकिशोर पासवान पुत्र गढण लंघट पासवान निवासी नवका बैजू टोला भागने में सफल रहे.

 

उक्त जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज चांददियर बांक बहादुर सिंह ने बताया तीनों लोग तीन जरकन में भरकर अप मिश्रित कच्ची शराब लेकर नाव से बिहार जाने के फिराक में थे. तभी मुखबिर की सूचना पर इनकी घेराबंदी की गई. दो लोग भाग खड़े हुए, जबकि विश्वेश्वर राम को पुलिस ने 40 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

 

तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विश्वेश्वर राम को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया.

(बैरिया संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’