बेल्थरारोड: सफाईकर्मी ने सरयू नदी में लगाई छलांग, गोताखोरों की सहायता से पुलिस कर रही खोजबीन

बेल्थरारोड, बलिया. तृतीपार भागलपुर पुल पर से एक सफाईकर्मी ने सरयू नदी में कूदने की सूचना पर मईल पुलिस द्वारा गुरुवार को उभांव थाना क्षेत्र के दोहरीघाट सहायक परियोजना नहर के पास सरयू नदी में पीएचसी के गोताखोरों के साथ उसकी खोजबीन करते नजर आए.

 

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि देवरिया के मइल थाना क्षेत्र के बढ़या हरदो गांव निवासी दिनेश यादव बलिया व देवरिया को जोड़ने वाली भागलपुर पुल से सरयू नदी में छलांग लगा दी. पुल पर पड़ी साइकिल व उसके साथ एक थैले में पाए गए एक दवा की पर्ची से यह अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि उसको सरयू नदी में कूदते समय किसी ने देखने का दावा नहीं किया है.

 

गुरुवार को 25 वी वाहिनी पीएससी के जवानों के साथ तुर्तीपार हेड से सरयू नदी में शव की खोज कर रहे मइल थाना के उ.नि. सुभाष चंद पांडेय ने बताया कि पुलिस पुल पर मिले साइकिल व दवा के पर्चे के आधार पर उसके नदी में कूदने की संभावना को देखते हुए पुलिस द्वारा उसकी खोज की जा रही है.

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’