भोजन बनाते समय करंट लगने से कारीगर की हुई मौत

सांकेतिक चित्र

बांसडीह, बलिया. कब क्या और कहां हो जाय पता लगा पाना मुश्किल है. मंगल को ऐसा अमंगल हुआ जब विवाहोत्सव भवन के शुभारंभ में बिजली की जद में आने से भोजन बनाने वाले कारीगर की मौत हो गई.

 

जानकारी के मुताबिक बांसडीह नगर पंचायत के वार्ड नं 13 में बटुक जी अग्रवाल के विवाहोत्सव भवन के शुभारंभ के अवसर पर भोज का आयोजन था. वहीं रात्रि में मौसम की खराबी और हल्की हवा के झोंके से जेनरेटर का तार टूट गया. इसी दरम्यान भोजन वनाने वाले कारीगर सोनू उम्र 30 पुत्र नारायण मिस्त्री बलिया करेंट की जद में आ गये. जिन्हें आनन फानन में सोनू के सहयोगियों ने स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. वहां पर स्थिति को गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. ऐसे में सोनू के अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई.

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’