उत्तरी दियरांचल के गोपालनगर टांडी गांव के अस्तित्व पर संकट, जिलाधिकारी ने गांव को बचाने का दिया भरोसा

बैरिया, बलिया. उत्तरी दियरांचल के गोपालनगर टांडी गांव के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा है. लोग अपने हांथो से अपने आशियाने को तोड़कर जहां तहां शरण लेने को मजबूर हैं.

 

मंगलवार को जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने अपने लाव लश्कर के साथ गोपालनगर टांडी गांव के कटान स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया.

 

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के साथ में विधायक जय प्रकाश अंचल  गोपालनगर टांडी गांव के कटान स्थल का निरीक्षण करते हुए

 

क्षेत्रीय विधायक जय प्रकाश अंचल ने भी कटान स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और वहां मौजूद बाढ़ विभाग के अधिकारियों से बात की. श्री अंचल ने बाढ़ विभाग के अधिकारियों व जिलाधिकारी के सामने ही कहा कि कटान क्षेत्र को लेकर जमकर लूट खसोट हुई है.

 

 

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कार्यों की जांच करने व धरातल पर कटान रोकने के लिये कार्यों में गति देने की बात कही. उन्होंने कहा कि फिलहाल कटान से बचाव व सुरक्षित रहने के लिये तय स्थान बालक बाबा स्थान के समीप जाने की बात कही.

 

कटान पीड़ितों ने जिलाधिकारी से निवेदन किया कि हम लोगों को सुरक्षित जगह का आवंटन किया जाए जिससे हमारे परिवार व जानमाल की सुरक्षा हो सके. कटान को रोकने के लिए बाढ़ विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में आदेशित करते हुए कहा कि बाढ़ के कटान से टांडी को हर हाल में बचाना है. कटान रोकने के लिये धन की कमी आड़े नहीं आयेगी. बाढ़ विस्थापित लोगों को हर हाल में सुरक्षित जगहों पर बसाया जायेगा.

 

फिलहाल आप लोग कटान क्षेत्र से दूरी बनाकर रामबालक बाबा आश्रम के समीप अपना अस्थाई आशियाना बनाकर अपने व अपने परिवार को हर हाल में सुरक्षित रखें.

 

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’