बेल्थरारोड, बलिया. सीयर ब्लाक क्षेत्र के बभनियांव गांव निवासी एक महिला सावित्री उर्फ सुमित्रा ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर आरोप लगाया है कि मेरे पिता के मंद बुद्धि होने का फायदा उठाकर मेरे चाचा व उनके पुत्रों द्वारा मेरे पिता के अचल सम्पत्ति पर कब्जा करने की नियत से मुझे कागज में मरा हुआ दिखाकर उसका वसीयतनामा करा लिया गया है. महिला ने उक्त मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
इस सम्बन्ध में सावित्री उर्फ सुमित्रा देवी पुत्री नौबत निवासी अखोप (बभनियांव) थाना उभांव ने बताया कि मेरे पिता स्वर्गीय नौबत पुत्र स्व. हंसा व स्व. लक्ष्मी देवी पत्नी स्व. नौबत जाति के अहीर हैं तथा इनकी एकमात्र पुत्री मै सावित्री देवी उर्फ सुमित्रा देवी हूं. मेरी माता लक्ष्मी देवी की मृत्यु हो चुकी है. मेरे पिता काफी मंद बुद्धि के थे तथा हमारी शादी ग्राम व पोस्ट मोहम्मदाबाद गोहना जिला मऊ में हुई है. मैं अपने बच्चों के साथ मोहम्मदाबाद गोहना जिला मऊ में रहती हूं. मेरे पिता के मंद बुद्धि का होने का फायदा उठाकर मेरे पिता के छोटे भाई प्रभुनाथ पुत्र स्व. हंसा और उनके पुत्र गौतम द्वारा उनकी अचल संपत्ति पर कब्जा करने के लिए अभिलेखों में मुझे मृतक दिखाकर बिना किसी वारिस या परमिशन उसका वसीयतनामा किया गया है.
पीड़ित महिला ने उक्त तथ्यों जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है.
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)