बैरिया को नगर पंचायत का दर्जा

बलिया। आखिरकार सपा सरकार ने बैरिया को नगर पंचायत का दर्जा देने के मसौदे को मंजूरी दे ही दी. इस पर कैबिनेट की स्वीकृति की मुहर लग चुकी है. जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित बैरिया में न सिर्फ आबादी का घनत्व ज्यादा है, बल्कि यह एक बाजार में तब्दील हो चुका है. सरकार के इस फैसले से बैरिया के लोगों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिलने की उम्मीद जगी है. मालूम हो कि बैरिया की आबादी करीब एक लाख है, जबकि करीब आधा दर्जन राष्ट्रीयकृत बैंक, तहसील, थाना, ब्लाक और विद्युत उपकेंद्र आदि सब यहां मौजूद है. पिछले आठ वर्षों से यह प्रयास चल रहा था. क्षेत्र के लोगों की मानें तो करीब आठ वर्ष पूर्व सूबे के तत्कालीन मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने बैरिया में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत बनाने की घोषणा की थी. इसके बाद मौजूदा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी नगर पंचायत बनाने की घोषणा की था. इस मामले में अधिसूचना जारी किए जाने के बाद अब जाकर यह घोषणाएं फलीभूत हुईं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’