आगामी चुनाव को देखते हुए बीएलओ के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक

बांसडीह, बलिया. तहसील सभागार बांसडीह मे तहसीलदार प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में पूरे क्षेत्र के बीएलओ की बैठक हुई.

 

तहसीलदार प्रवीण सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग का ऐसा निर्देश प्राप्त हुआ है कि समस्त इच्छुक मतदाता अपना वोटर कार्ड आधार से लिंक करा सकते हैं. ऐसा भारत निर्वाचन आयोग का निर्देश हैं. लेकिन आधार स्वैच्छिक है. जो इच्छुक मतदाता है अपना वोटर कार्ड आधार से लिंक करना चाहते है. ऐसे में समस्त बीएलओ 1 अगस्त से घर घर जाकर यह कार्य करेंगे। इससे कई जगह एक ही मतदाता का नाम आने से गड़बड़ी होती हैं रोकथाम लगेगी.

 

 

तहसीलदार ने बताया की आगामी समस्त चुनाव को देखते हुए समस्त के बीएलओ के साथ यह महत्वपूर्ण बैठक की गई हैं.

 

तहसीलदार ने निर्वाचक नामावली में अभिप्रमाणन के प्रायोजन के लिए आधार संख्या की सूचना का पत्र पर विस्तृत रूप से अंकित करना होगा. ऐसे बोगस वोट से मुक्ति मिलेगी.

 

शासन के निर्देशानुसार सभी बीएलओ इस कार्य को प्राथमिकता के साथ कार्य करेंगे किसी की भी लापरवाही क्षम्य नही होगी. लापरवाही सामने आने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी. बैठक में समस्त बीएलओ मौजूद रहे.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट)