वाराणसी. पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी,आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.
मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक के नेतृत्व में 20 जुलाई,2022 को मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये.
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वाराणसी सिटी द्वारा एकता दौड़ करवाई गई जिसमें कुल 15 सदस्य शामिल थे.
आजदिनांक 20 जुलाई, 2022 को आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रेसुब पोस्ट बनारस द्वारा निराला लेन शिवपुरवा, वाराणसी स्थित के.एल. मेमोरियल स्कूल में जागरूकता अभियान चलाया गया. उक्त कार्यक्रम में लगभग 300 बच्चे उपस्थित थे.
इस दौरान उक्त विद्यालयों में बच्चों को आजादी के दौरान शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की अमृत गाथा सुनाकर देश प्रेम के प्रति जागरूक किया गया. रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा विद्यार्थियों को रेल लाइन पार करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में समझाया गया. जवानों ने रेल संपत्ति की सुरक्षा एवं चलती ट्रेन में संदिघ्ध सामान या व्यक्ति की सूचना देने के बारे में बताते हुए स्वयं की सुरक्षा के उपाय बताया गया.
इसी क्रम में आज दिनांक 20 जुलाई को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट देवरिया सदर पर स्वतन्त्रता सेनानी स्व.रंगलाल शिवानन्द ब्रहमचारी निवासी-मझवां, पोस्ट-समोगर,जिला-देवरिया की पत्नी श्रीमती शान्ति देवी, स्व.हरि प्रसाद निवासी-मोहर,पोस्ट-समोगर, जिला-देवरिया की पत्नी श्रीमती राम विलासी देवी जो स्वतन्त्रता सेनानी की पत्नी को सम्मानपूर्वक स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र के साथ सम्मनित किया गया तथा RPF से सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित श्री सत्तन प्रसाद चौधरी पुत्र स्व.सरजू प्रसाद चौधरी निवासी-महादेवा जंगल,पोस्ट-चौरीचौरा, थाना-चौरीचौरा,जिला-गोरखपुर को सम्मानपूर्वक स्मृति चिन्ह एवम अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
(केके पाठक की रिपोर्ट)