अपायल में महावीर पूजन और पहलवानों का जमावड़ा कल

सुखपुरा (बलिया)। समीपवर्ती गांव अपायल में मंगलवार 8 नवंबर को महावीर जी का पूजन अर्चन किया जायेगा. साथ ही सुबह में गाजे बाजे के साथ गांव में भ्रमण  कर 10:00 बजे से महादेव जी का जुलूस निकाला जाएगा. तत्पश्चात दिन के 12:00 बजे से विराट दंगल का आयोजन भी है. जिसमें दूर-दूर के पहलवान हिस्सा ले रहे है. गाजीपुर, गोरखपुर, आजमगढ़ एवं बनारस के अच्छे अच्छे पहलवान दंगल में आ रहे है. पहलवानों के अच्छा प्रदर्शन पर उन्हें पुरस्कार दिया जाएगा. यह जानकारी समिति के सदस्य चंद्रमा प्रसाद गुप्ता ने दी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’