बलिया. छात्र सहायता समिति, बलिया के तत्वावधान में “पर्यावरण संकल्प एवं महावृक्षारोपण अभियान” के द्घारा पांच लाख पौध रोपण के अगले क्रम में गुलाब देवी इंटर कॉलेज बलिया के बगल में सर्वदमन जायसवाल अध्यक्ष -छात्र सहायता समिति के द्वारा बृहस्पतिवार को पौधारोपण किया गया.
श्री जायसवाल ने कहा कि सभी साथियों के सहयोग से इस महा संकल्प को पूरा किया जा रहा है पांच लाख पौधारोपण करके शहर को हरा-भरा किया जा सकता है और यह पर्यावरण संरक्षण में युवाओं का एक महान योगदान हो सकता है.
इस अवसर पर मुख्य रूप से संतोष सिंह, डॉक्टर कनेक्शन मिश्रा, पंकज वर्मा, राजू वर्मा, राकेश शर्मा, सतीश गुप्ता, व्यापारी नेता नवीन वर्मा, संजय वर्मा, अमित कुमार आदि लोग उपस्थित रहे.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)