बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव में 5 साल की एक बालिका के साथ उसी गांव का रहने वाला एक 12 वर्ष बालक ने बालिका के साथ बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है.
पीड़ित बालिका के पिता के लिखित तहरीर पर उभांव पुलिस संबंधित धारा 376 व पास्को एक्ट के के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार पड़ोस में रहने वाला 12 वर्षीय एक लड़के ने 5 वर्षीय बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म कर रहा था. तभी किसी की नजर इस पर पड़ गई बालिका के पिता तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामले में कितनी सच्चाई वह सामने आएगा.
(रिपोर्ट- उमेश गुप्ता)
पैर फिसलकर छत से नीचे गिरे बुजुर्ग
बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के चन्दाडीह गांव में रविवार की देर रात छत पर सोये एक 70 वर्षीय वृद्ध शौच करने जाते समय छत पर से पैर फिसलने से छत से नीचे गिर गया. जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. इसकी जानकारी भोर में परिजनों को हुई. जिससे आनन फानन में 108 नम्बर एम्बुलेंस से सीएचसी सीयर परिजन ले गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार चन्दाडीह निवासी धनेश मिश्र 70 वर्ष छत पर सोये हुए थे. रात में शौच करने के लिए जगे और छत के किनारे शौच करने के लिए बैठ गए अचानक इनका पैर फिसल गया और रेलिंग नहीं होने से छत से नीचे गिर गए. सोमवार की भोर में कुछ महिलाएं टहलने जा रही थी. घर के पीछे धनेश मिश्र को गिरा देख उनकी पत्नी को आवाज देंकर दरवाजा खोलवा कर गिरे हुए की जानकारी दी. इसके बाद 108 नम्बर एम्बुलेंस बुलाकर परिजन सीएचसी सीयर ले गए.
(बेल्थरा रोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)