रसड़ा, बलिया. नगर के प्यारेलाल चौराहा के समीप ट्रेक्टर के धक्के से एक किशोर की मौत हो गई. ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर छोड़ कर भाग गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस टैक्टर एवम शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया. जनपद मऊ मधुबन थाना के सिद्ध होसिला निवासी अमरजीत राजभर 40वर्ष अपने पुत्र 13 वर्षीय पुत्र धर्मेश राजभर के साथ मऊ से उतर कर प्रधानपुर अपने रिश्तेदारी में जाने के लिए तैयारी कर रहे थे. अमरजीत राजभर फोन से बात कर रहे थे. मऊ की तरफ से आ रही बालू सीमेंट लदी ट्रेक्टर ने पिता पुत्र को पीछे से धक्का मार दिया. धक्का लगते ही पिता पुत्र दोनों दूर जा गिरे. जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हों गए. आस पास के लोगो ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां इलाज के दौरान धर्मेश राजभर की मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई वही धक्का लगते ही नगर वाशियो की शोर पर भाग रहे ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया. पुत्र की मौत की खबर लगते ही अमरजीत अवाक हो गया. दक्षिणी चौकी इंचार्ज राज कपूर सिंह ने बताया कि ट्रेक्टर को कब्जे में ले लिया गया है. अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.
(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)