

बेल्थरारोड, बलिया. एसडीएम बेल्थरारोड राजेश कुमार गुप्ता ने बुधवार की देर शाम घाघरा नदी की सम्भावित बाढ़ से होने वाले खतरे के मद्देनजर सिंचाई विभाग की ओर बने हाहानाला, तुर्तीपार व हल्दीरामपुर के रेगुलेटरों के फाटकों की रिपेयरिंग का विधिवत निरीक्षण संतोष व्यक्त किया. उन्होने कहा कि तहसील प्रशासन सम्भावित बाढ़ की आपदा से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है. नदी का जल स्तर चेतावनी बिन्दु से करीब सवा मीटर से नीचे जा चुका है. इस लिए पूरा इलाका अभी पूर्ण रुपेण सुरक्षित है.
एसडीएम गुप्ता केन्द्रीय जल आयोग तुर्तीपार के अधिकारियों से वार्ता कर यह पाया कि नदी काफी तेजी से घट रही है.
बुधवार की देर शाम 8 बजे 61.680 मीटर नदी का जलस्तर रिकार्ड किया था. नदी के जलस्तर में चेतावनी विन्दु 63.010 निर्धारित है. इसके सापेक्ष 1 मीटर 33 सेमी नदी का जल स्तर नीचे होने के साथ जलस्तर में अभी कमी होती जा रही है.

एसडीएम गुप्ता निरीक्षण के दौरान तुर्तीपार- श्रीनगर बंधे व ग्राम चैन पुर गुलौरा के सामने नदी की धार से कटान से बचाव हेतु बने ठोकरों को भी जगह-जगह रुककर निरीक्षण किया और मरम्मत की आवश्यकता महसूस करते हुए संबंधित विभाग को पत्र लिखने की बात कही, ताकि समय पूर्व यह मरम्मत हो सके.
उन्होने कहा कि आपात स्थिति से निबटने के लिए 10 बाढ़ चौकियां स्थापित हो चुकी है. तहसील मुख्यालय पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष भी खोल दिया जायेगा. बाढ़ के समय शरणार्थियों को सुरक्षित रखने के लिए स्थान का सर्वे किया जा रहा है. अंत में उन्होंने समाज के जागरूक लोगो से बाढ़ संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु लिखित सुझाव से अवगत कराने की अपील किया है.
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)