

बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम खन्दवा निवासी सुगमल यादव 28 वर्ष परिवार कलह परेशान हो के मंगलवार की देर रात ट्रेन के आगे खुदकुशी कर ली.
इसकी सूचना ट्रेन चालक ने स्टेशन मास्टर को दी स्टेशन मास्टर में मेमो बनाकर उभांव पुलिस को दे दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गए. शव की शिनाख्त कर इस सूचना परिजनों को दे दिया सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
मिली जानकारी के अनुसार सुगमल यादव ट्रक चालक था. आपसी विवाद में उसकी पत्नी कुछ दिन पहले ही मायके चली गई थी. उसको वापस घर लाने को लेकर उसके ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था.

रविवार की देर रात वह घर से बाइक सवार होकर निकला और बेल्थरा रोड रेलवे पुल के पास सड़क किनारे बाइक खड़ी कर भटनी के तरफ से आ रही ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली जिसमें उसके शरीर का दो भाग हो गये.
पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी वहीं सूचना पाकर परिजनों का रो रो के बुरा हाल हो गया है.
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)