पुलिस लाइन समेत सभी पुलिस स्टेशन परिसरों में किया पौधरोपण

बलिया. पर्यावरण संतुलन एवं मानव के जीवन को सुखी, समृद्धि या घर में संतुलित बनायें रखने के लिए पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के दिशा-निर्देश में जनपद के सभी थानों, कोतवाली, पुलिस क्लब, पुलिस लाइन एवं पुलिस परेड ग्राउंड में वृक्षारोपण अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया.

 

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमारे देश में नहीं अपितु पूरे विश्व में वृक्ष का विशेष महत्व हैं. वृक्ष ही प्रकृति की महान शोभा के भंडार है. वृक्ष के द्वारा प्रकृति का जो रुप खिलता है वह मनुष्य को प्रेरित करता है. दूसरी बात यह है कि वृक्ष ही मनुष्य, पशु, पक्षी, जीव जंतु आदि के आधार है. वृक्ष के द्वारा सब के स्वास्थ्य की रक्षा की जाती है.

 

कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर प्रीति त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम, प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव, नित्यानंद पाठक, रामप्रताप मौर्य, हरेराम यादव, राजेश, यतेन्द्र शर्मा, संतोष तिवारी, आदि लोग मौजूद रहे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’