ऑनलाइन फ्राड कर बैंक खातों से पैसे निकालने की घटनाओं से खाता धारक परेशान

बेल्थरारोड, बलिया. किसी न किसी बैंक शाखा से हर रोज एटीएम बदलकर या ऑनलाइन फ्राड कर बैंक खातों से पैसे निकालने का शिलशिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते खाता धारक परेशान है. नगर के भारतीय स्टेट बैंक से एक खाता धारक के खाते से बीते 25 जून को फ्राड व्यक्ति द्वारा एटीएम बदलकर 4 बार मे एक लाख तीन हजार पांच सौ रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है.

 

 

भुक्तभोगी ने बैंक प्रबंधक और पुलिस को पत्र देकर जांच की गुहार लगाया है जानकारी के अनुसार तीरनई खिजीरपुर निवासी सुहिल पटेल पुत्र ईश्वर पटेल का भारतीय स्टेट बैंक बेल्थरारोड में एनआरआई खाता है. सुहिल बीते 25 जून को स्टेट बैंक के एटीएम से यूनियन बैंक के एटीएम कार्ड द्वारा दो हजार रुपये निकाला. पैसा निकालने के उपरांत बाहर आते समय उसमे खड़े एक युवक द्वारा कहा गया कि अभी आपका एटीएम चालू है. इसके बाद अंदर बुलाया और एटीएम को लेकर एटीएम मशीन में लगाया उसी बीच एटीएम कार्ड बदल लिया. हमें पता नहीं चल पाया. इसके बाद वह युवक वहाँ से चला गया. जब हम आधे घण्टे बाद एटीएम कार्ड को देखे तो एटीएम बदल लिया था जिसपर नाम मोहम्मद नायब अख्तर लिखा हुआ है. एटीएम बदला हुआ देख सुहिल आवक हो गया. और तुरन्त स्टेट बैंक गया और खाते को बंद कराया. तब तक खाते से एक लाख तीन हजार पांच सौ रुपये निकाल लिया गया था. पीड़ित व्यक्ति द्वारा इसकी जानकारी बैंक मैनेजर और पुलिस को दे दी गयी है. बैंक द्वारा आज तक कोई पहल नहीं हुई है.

 

 

क्षेत्र में इन दिनों यूनियन बैंक, स्टेट बैंक, पूर्वांचल बैंक समेत विभिन्न बैंकों के खाताधारकों के साथ ऐसा खेल चल रहा है. आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं से लोग परेशान हैं. लोगों ने शिकायत है कि इस मामले में विभागीय, प्रशासन के स्तर से अपेक्षित स्तर पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है.

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’