नई बस्ती ईट भट्ठा के पास से 5 पेटी बीयर के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार

बैरिया, बलीया.  पुलिस चौकी चांद दियर प्रभारी बांक बहादुर सिंह ने आज गुरुवार को सुबह साढ़े बजे के लगभग चांददियर-जय प्रकाश नगर मार्ग पर स्थित बीयर की दुकान से 200 मीटर आगे संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान नई बस्ती ईट भट्ठा के पास से प्लास्टिक के बोरिया में रखकर 5 पेटी बीयर यानी कुल 120 केन किंगफिशर बीयर के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

 

 

एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया की चांददियर चौकी प्रभारी बांक बहादुर सिंह अपने हमराहियों के साथ संदिग्ध वाहन की जांच कर रहे थे. वही बीयर की लाइसेंसी दुकान से 200 मीटर पूरब नई बस्ती ईट भट्ठा के सामने एक बोरिया लिए किसी वाहन का इंतजार करते एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया. वहां रुक कर बोरिया खुलवा कर देखा गया तो उसमें 5 पेटी किंगफिशर ब्रांड की बीयर बरामद की गई. जो 120 केन थी.

 

पकड़े गए अभियुक्त मुकेश कुमार यादव पुत्र धनजी यादव निवासी बड़का बैजू टोला थाना रिविलगंज जिला छपरा बिहार को गिरफ्तार कर बैरिया थाने लाकर पूछताछ की गई. जिसमें पकड़े गए अभियुक्त ने सभी बीयर बिहार ले जाने के लिए किसी वाहन के इंतजार की बात बताई. साथ में अक्सर यहां से अंग्रेजी शराब व बीयर लेकर बिहार ले जाने की बात स्वीकार की. सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पकड़े गए अभियुक्त को न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया है.

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’